Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू | वनइंडिया हिंदी

2024-11-17 30

Manipur Violence: एक बार फिर मणिपुर (Manipur) जल उठा है. एक बार फिर हिंसा की वजह से मणिपुर के हालात बेकाबू हो गए हैं. मणिपुर में ना केवल सीएम आवास (CM House ) पर हमला किया गया है. बल्कि विधायकों के घरों में भी आगजनी की गई है. हालात ये हैं कि यहां के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा (Internet Shut Down) को बंद कर दिया गया है और कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही अब तक इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

Keywords


TAGS
#ManipurViolence #ViolenceinManipur #CMBirenSingh #KukiandMatai #ProtestinManipur #KidnapandMurderinManipur #HomeMinistryonManipurViolence #AmitShahonManipurVoilence #ManipurInternetShutDown #CurfewinManipur #WomenProtestinManipur #CentreStrictOnManipurViolence #MHAOnManipurViolence #ManipurCMBirenSingh

Videos similaires